vikram singh vikram sena

विक्रम सिंह

व्यक्तिगत परिचय

vikram sena
नाम विक्रम सिंह
पिता श्री हर्ष नारायण सिंह
जन्मतिथि 23 अप्रैल 1980
पता गोविन्द भवन, वार्ड क्र. 06, रामपुर बाघेलान जिला-सतना (म.प्र.)
शिक्षा 1. हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी (द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर)
2. बी.काम. (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 रामपुर बाघेलान सतना(म.प्र.)

पारिवारिक पृष्ठभूमिः- (BJP Yuva MLA Vikram Singh )

मेरे परबाबा स्व. श्री कप्तान अवधेश प्रताप सिंह विंध्य प्रदेश के प्रथम प्रधानमंत्री थे एवं विन्ध्य प्रदेश के पहले राज्यसभा सदस्य थे एवं मेरे बाबा स्व. श्री गोविन्द नारायण सिंह मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री एवं बिहार के राज्यपाल थे। मेरे बड़े चाचा श्री अशोक नारायण सिंह कृषि उपज मण्डी सतना के अध्यक्ष रह चुके हैं। मेरे छोटे चाचा श्री धु्रव नारायण सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोपाल मध्यक्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। मेरे पिता श्री हर्ष नारायण सिंह रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं एवं चौथी बार वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। वर्तमान में जल संसाधन मंत्री सीधी का प्रभार प्राप्त रहा |

सामाजिक कार्यक्षेत्र का अनुभव :-

मेरे द्वारा रामपुर बाघेलान में सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हिस्सा लिया जाता है।

  • 1. विधानसभा चुनाव में सहयोग :- विधानसभा क्षेत्र रामपुर बाघेलान के विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2008 एवं 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता के रूप में कार्य किया एवं चुनाव की समस्त जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
  • 2. युवा सम्मेलन का आयोजन :- मेरे द्वारा वर्ष 2013 में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के लगभग 8-10 हजार 18 से 35 वर्ष के युवा सम्मेलन में सम्मिलित हुए जिसमें लगभग 500 से 600 कार्यकर्ता नगर परिषद क्षेत्र रामपुर बाघेलान के थे, जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला सतना थे।
  • 3. क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन :- हम अपने क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन के लिए प्रति वर्ष स्व. कप्तान अवधेश प्रताप सिंह अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जाता है, जिस समिति का मैं अध्यक्ष हूँ। इस टूर्नामेन्ट में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक एवं अन्य संगठन के बड़े पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए हैं। इस टूर्नामेन्ट के फाइलन में दर्शकों की संख्या 15 हजार से 20 हजार तक होती है। इस टूर्नामेन्ट में कमेटी के द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री एवं पुरूस्कार का वितरण किया जाता है।
  • 4. बलदाऊजी उत्सव समिति :- सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मेरे द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें रामपुर बाघेलान नगर के कई सम्मानित व्यक्ति एवं व्यापारी सम्मिलित हैं। जिसके द्वारा जन्माष्टमी में आर्केस्टा का कार्यक्रम, नागपंचमी में कुश्ती, नवरात्रि में रामलीला एवं दशहरा में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम किया जाता है। दीपावली एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान में रोजा अफ्तार व ईद, बकरीद एवं मोहर्रम व अन्य त्यौंहारों पर मिलन समारोह आयोजित किया जाता है।
  • 5. नगर परिषद रामपुर बाघेलानः- भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी।

विक्रम सेना – हर युवा की नयी सोच और परिश्रम का संगठन है


vikram-singh-rampur-baghelan

इस संगठन की शुरुआत अक्टूबर २०१७ में ५ युवको के युवा सोच और परिश्रम के बुनियाद पर रखी गयी थी | विक्रम सेना ने कम समय में कई युवाओ की सोच को मिलते हुए समाज के उन्नयन के लिए कई कार्य किये । संगठन अभी तक का युवाओ (bjp yuva neta vikram singh ) का बड़ा की साहसिक कार्यपालन का उदाहरण है | युवाओ की नयी ऊर्जा और नई सोच के साथ हम सदा आगे बढ़ रहे है और देश सेवा का भाव लिए हुए सभी समझ जन की सेवा में सहयोग प्रदान कर रहे है , ” जन सेवा प्रभु सेवा “ ||

नयी सोच नया विकास के तर्ज पर हम हर क्षेत्र में कई इकाइयों में विभाजित होकर अपनी बुलंद सोच के साथ जन सेवा में लगे हुए है | लोगो का हित देश का विकास यही अलख जगाये हुए हम संगठन को और मजबूत करते जा रहे है , पिछले कुछ ही महीनो में हम एक बड़े संगठन के रूप में उभरे है कम समय में 5000 से अधिक युवा संगठन का हिस्सा है , कई पदाधिकारी , ब्लाक अध्यक्ष भी नियुक्त किये गए है जो अपनी इकाइयों का अच्छे सोच व सच्चे मन सेवा भाव रखते हुए नयी सोच और परिश्रम का उदाहरण देते हुए जनसेवा में लीन है BJP Yuva Neta Vikram Singh

विक्रम सेना के प्रशिक्षण शिविर में उमड़ा जन सैलाब “( 9 April -2018 )

रामपुर बाघेलान में प्रशिछण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विक्रम सेना के(bjp yuva neta vikram singh ) प्रत्येक पोलिंग बूथ से तीन तीन सदस्यों के द्वारा अपनी-अपनी उपस्थिति दी गई साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका अदा की. करीब 5 घंटो के इस कार्यक्रम में 700 से भी ज्यादा युवा सम्मिलिति हुए, जहा सभी को विक्रम सेना का कार्ड भी दिया गया, यह संगठन युवाओ की नवीन सोच और परिश्रम का हिस्सा है, जिसके प्रतिफल सवरूप इस संगठन ने मात्रा 6 माह की अवधि में आपने अपेक्षित शिखर को छुआ है आज युवा जिसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जो जन-जागृति और समाज कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, हमारा सतत प्रयास जारी है समाज की सेवा ही मेरा धर्म है || BJP Yuva Neta Vikram Singh

vikram